एनसीसी ट्रेनिंग कैंप की कई महिला कैडेट बीमार , अस्पताल में भर्ती

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

एनसीसी ट्रेनिंग कैंप की कई महिला कैडेट बीमार , अस्पताल में भर्ती

बाढ़ । बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कई महिला एनसीसी कैडेट्स भीषण गर्मी के कारण बीमार हो गई है। दो महिला कैडेट्स की फायरिंग ट्रेनिंग के दौरान तबीयत खराब हो गयी जिसके कारण वह चक्कर ख़ाकर गिर पड़ी थी जिसे बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करवाया गया था वहीं मंगलवार को देर रात डॉक्टर की माने तो कुल 7 से 8 महिला एनसीसी कैडेटस की तबियत बिगड़ गयी थी जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में कराया जा रहा है। डॉक्टर ने बताया कि ज़्यादातर लड़कियाँ पेट दर्द का शिकायत लेकर आ रही है। एनसीसी के द्वारा आयोजित इस शिविर में करीब 500 कैडेट्स भाग ले रहे है । इस शिविर कई तरह की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी जा रही है । कैडेट्स के बीमार होने के बाद कैंप अधिकारी के द्वारा विशेष निगरानी शुरू कर दी गई है।

 

अस्पताल में भर्तीएनसीसी ट्रेनिंग कैंप की कई महिला कैडेट बीमार