भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा थाना क्षेत्र से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल ने छापेमारी कर भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद की

भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा थाना क्षेत्र से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल ने छापेमारी कर भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद की है. इस मामले में एक महिला सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बलिरामपुर गांव से 13 किलोग्राम से ज्यादा नेपाली चरस को बरामद किया गया है.

सिकटा एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता को सूचना मिली कि एक महिला तस्कर भारी मात्रा में चरस की खेप लेकर नेपाल से भारत की सीमा में प्रवेश कर गई है. सूचना मिलते ही एसएसबी ने सिकटा पुलिस को सूचना देते हुए एक टीम का गठन किया. प्रभारी थाना प्रभारी बेचू राम के नेतृत्व में पुलिस बल ने बरही गांव से दक्षिण छठिया घाट के इर्द-गिर्द नाकेबंदी कर तलाशी अभियान प्रारंभ कर दी.

Biharnepal