Nia Sharma ने इंस्टा पर की टॉपलेस तस्वीरें शेयर, लोगों ने किया ट्रोल,तो मिला ऐसा ज़वाब

छोटे पर्दे की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.बता दे की निया शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक बेहद ही बोल्ड वीडियो शेयर किया
Nia Sharma ने इंस्टा पर की टॉपलेस तस्वीरें शेयर, लोगों ने किया ट्रोल,तो मिला ऐसा ज़वाब

INDIA CITY LIVE DESK -छोटे पर्दे की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.बता दे की निया शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक बेहद ही बोल्ड वीडियो शेयर किया है. इतना ही नहीं इस वीडियो में निया बैकलेस टॉप में नजर आ रही हैं.सोशल मीडिया पर निया का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालाकि और उनके इसी के साथ निया ने यह वीडियो को शेयर करते हुए ट्रोलर्स का करारा जवाब भी दिया है. निया ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा ‘ये वीडियो उन लोगों के लिए जो मुझे पसंद नहीं करते और गंदी गालियां देते हैं.’बता दें कि कुछ लोगों ने निया के नंगी, कपड़े नहीं हैं क्या,

शमलेस जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके जवाब में निया ने वीडियो शेयर किया. बताते चले कि निया उन लोगों में से हैं,.निया अपने काम से आलोचकों को करारा जवाब देती हैं.निया शर्मा ने इस वीडियो में ब्लैक जीन्स के साथ ब्लैक हैंकरचिफ टॉप पहन रखा है, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इतना ही नहीं इन सभी फोटो और वीडियो को लेकर निया को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.आपको बता दें कि निया शर्मा ने कई सीरियल में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी शो ‘जमाई राजा’ से मिली. इससे पहले निया ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में भी नजर आई थीं. दोनों ही शोज लोगों ने खूब पसंद किए थे. हाल में उनकी वेब सीरीज ‘जमाई राजा 2.0’ आई, जिसमें उन्होंने कई बोल्ड सीन दिए. वे स्टंट रियालिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आ चुकी हैं.SOCIAL

 

actressbollywoodENTERTAINMENTINDIA CITY LIVEinstagramJAMAI RAJAKHTRON KE KHILADImediaNIA SHARMASILVER SCREENsocial mediaYK HAJARO ME MERI BEHNA H