पटना के निदान संस्था ने नेस्ले के सहयोग से 500 सुखा राशन सामग्री का वितरण किया |

पटना के निदान संस्था ने नेस्ले के सहयोग से 500 सुखा राशन सामग्री का वितरण किया |
इसमें सबसे पहले सफाई साथियों (कचड़ा बीनने वाले) को प्राथमिकता दी गई, जिसमें महिलाओं एवं बुजुर्गों को सबसे पहले राशन वितरण करने के लिए लिस्ट बनाकर उनसे बातचीत कर, जरुरत के मुताबिक सुखा राशन की व्यवस्था की गई, जिसमे आज लगभग 500 लोगों को कंकड़बाग स्थित स्लम बस्तियों में राशन वितरण किया गया राशन वितरण के दौरान मौके पर निदान के कार्यक्रम प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह, विशाल आनंद, श्याम दीपक एवं उषा देवी सहित मुकेश कुमार मौजूद रहेl
वितरण के दौरान कोरोना नियमों को अनुसार मास्क एवं व्यक्तिगत दूरी का पालन किया गया |

सूखे राशन में (पैक्ड आइटम) चावल, आटा, चना दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, नमक, रिफाइंड का पैकेट, चीनी, तेल, नमक, मसाले, चाय पत्ती इत्यादि का वितरण किया गयाl

BiharNestleNIDAnPatna