निदान आगे बढ़ाएगा निम्न आय वर्ग के उद्यमियों को पटना सिटी क्षेत्र में खोला जाएगा

निदान आगे बढ़ाएगा निम्न आय वर्ग के उद्यमियों को पटना सिटी क्षेत्र में खोला जाएगा निदान सुख उद्यमी केंद्र प्रशिक्षण शिविर में 60 सूक्ष्म उद्यमियों ने समझा औपचारिक क्षेत्र का महत्व सरकारी उद्यमिता को बढ़ावा तो दे रही है लेकिन निम्न आय वर्ग के उद्यमियों के प्रति संवेदनशील नहीं दिखती ना इस तरह के उद्यमियों को आगे बढ़ाने के दिशा में बैंक की कोई रुचि है मुद्रा लोन के बारे में इस तरह की वर्क को लोगों के पास कोई खास जानकारी भी नहीं फिर भी यह समाज व देश का की अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान करते हैं कम पढ़े लिखे वह जानकारी का अभाव होने के कारण यह वर्ग मुख्यमंत्री उद्यमिता विकास योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं उक्त बात आज निदान द्वारा आयोजित निम्न वर्ग के उद्यमियों के प्रशिक्षण शिविर में निकल कर आए फिनायल बनाने वाले बंगाली टोला के रामलाल ने बताया कि पूंजी बाजार के अभाव में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है बैंक से लोन का आवेदन दिया था लेकिन बार-बार आने की वजह से मिल जाता तो बहुत अच्छा होता कमला नेहरू नगर ने बताया काम करते हैं लेकिन दुकान नहीं होने के कारण कस्टमर तक नहीं पहुंच पाते हुए बताया कि पूंजी बाजार के अभाव में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो शिविर में पर चर्चा करते हुए निदान के कार्यपालक निदेशक श्री अरविंद सिंह ने बताया कि निदान अब निम्न आय वर्ग के उद्यमियों को आगे बढ़ाने का दिल है दिल्ली से आए एहसान खान ने तकनीकी जानकारी दी कार्यक्रम प्रबंधक विशाल आनंद से प्रशिक्षण शिविर का संचालन किया शिविर में पटना सिटी पोस्टल पार्क कंकड़बाग बहादुरपुर क्षेत्र से निम्न आय वर्ग के  ने भाग लिया

BiharNidan ngao