एनटीपीसी में रोजगार परक प्रशिक्षण का हुआ समापन

बाढ़/ अजय कुमार कुमार मिश्रा की रिपोर्टएनटीपीसी में रोजगार परक प्रशिक्षण का हुआ समापनबाढ़। एनटीपीसी मंदाकिनी क्लब के सभाकक्ष में मंदाकिनी क्लब, एन.टी.पी.सी.बाढ़, आर एण्डआर एवं यू. पी. एल के संयुक्त तत्वाधान तथा अभिनव युवा क्लब सिकन्दरपुर ,बाढ़के संचालन सहयोग से”आधारभूत व्यवसायिक प्रशिक्षण “कार्यक्रम अंतर्गत त्रैमासिक सिलाई प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

उक्त कार्यक्रम 19 अप्रैल 2022 से 20 जुलाई 2022 तक सफलतापूर्वक संचालित किया गया। जिसका प्रमाण पत्र वितरण एवं सभी20 प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई मशीन दिया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंदाकिनी क्लब की अध्यक्ष सरबरी दत्ता ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाकर स्वयं को सबल एवं सक्षम बनाने के लिए प्रेरक एवं आत्मनिर्भरता को आत्मसात करने की बात की ।इस अवसर पर यू. पी. एल कंपनी के आवासीय प्रबंधक अजय कुमार चौधरी ने ऐसे प्रकल्पों के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सदैव प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया। वहीं आर.एण्ड.आर की वरिष्ठ प्रबंधक अंजुला अग्रवाल ने इस कार्यक्रम को “महिला स्वावलंबन के बढ़ते कदम को और एक कदम का नाम”दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने महिलाओं को प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदान करने के लिए यू.पी.एल -मंदाकिनी क्लब आर एण्डआर एवं एन टी पी सी बाढ़ को साधुवाद किया और कहा की आज ऐसे कार्यक्रमों की समाज में सख्त जरूरत है। समाज में बदलाव बोलने से नहीं करने की इच्छा शक्ति के साथ आता है। अभिनव युवा क्लब ,सिकंदरपुर बाढ़ एवं नेहरू युवा केंद्र,पटना के द्वारा आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आयोजित होने वालेआजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के संदर्भ “श्रीमती सरबरी दत्ता”अध्यक्ष_ मंदाकिनी क्लब को महिलाओं एवं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास, स्वरोजगारन्मुखी, सशक्तिकरण एवं मार्ग प्रशस्तिकरण के लिए सतत प्रयास करने हेतु “अमृत महिला गौरव रत्न सम्मान” 2022 से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी बाढ़ सोनालिका कुमारी अभिनव युवा क्लब के सचिव सुधीर कुमार प्रशिक्षिका सरिता देवी सहित मंदाकिनी क्लब के की दर्जनों सदस्या_ सहयोगी उपस्थित रहीं।

एनटीपीसी में रोजगार परक प्रशिक्षण का हुआ समापन