बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ दो दिवसीय धरना एसडीएम की पहल पर समाप्त , गुरुवार को होगी दोनों पक्ष की वार्ता
बाढ़ ।बाढ़ एनटीपीसी थर्मल परियोजना के प्रभावित भू-विस्थापित किसानो एवं क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं पर हिन्द-मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लु मुखिया जी के नेतृत्व में चल रहे दो दिवसीय धरना का समापन अनुमंण्डल पदाधिकारी एवं एनटीपीसी अधिकारियों की पहल पर किया गया। बकाया पुनर्वास राशि और बोनस देने को लेकर भी भरोसा दिया गया। वहीं दूसरी तरफ थर्मल से जुड़े विभिन्न प्रभावित पंचायत की समस्याओं के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी के समक्ष वार्ता बुलाई गई जिसमे प्रभावित क्षेत्र के 10 मुखिया एवं उनके प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस में एनटीपीसी के तीन अधिकारी उपस्थित हुए। हिन्द-मजदुर किसान पंचायत की और से वार्ता गुरुवार को रखने का प्रस्ताव दिया जिसे अनुमण्डल पदाधिकारी ने स्वीकार कर लिया । कोई दूसरी तरफ वक्ताओं ने कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। बैठक का संचालन प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद चन्द्रवंशी ने किया धरना में प्रभावित पंचायत के मुखिया और उनके प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।