ओलावृष्टि के बाद पछुआ का कहर…
पारा गिरने से लोग हुऐ घरों में कैद..
सड़कों पर लोग ले रहे अलाव का सहारा…
बदला मौसम का मिजाज…
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
17/1/2022
बक्सर जिले में पिछली दिनों अचानक हुऐ ओलावृष्टि और पछुआ हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल के रख दिया है …एक ओर जहाँ लोग कनकनी भरी ठंढ से घरों में दुबकने पर मजबूर हो गये वही …किसानों को भी भारी क्षति भी उठानी पड़ी है..मौसम के अचानक बदले मिजाज के चलते अब लोगों को भी ठंड के बाद से घरों में दुबके रहना पड़ रहा है …बाहर निकलने वाले लोग सड़कों पर अलाव का सहारा लेने लगे हैं .. बिहार में अचानक हुई ओलावृष्टि के बाद सूबे में ठंढ बढ गयी है वहीं जिले में अचानक से हुई इस ओलावृष्टि से जहां किसानों के सर पर ओले पड़ने जैसे हालात हो गये है ..दुसरी तरफ गंगा के तट पर बसे बक्सर नगर वासियों को भी ठंड में अलाव जलाकर गुजारा करना पड़ रहा है ..आपको बता दें कि बिहार में हुई पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से जहां एक ओर ठंढ बढ़ गयी है और पारा लुढकने के साथ हवाएं भी सख्त रूप अख्तियार कर चुकी है कंपकपी के साथ चलती पछुआ हवाओं ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है लोग सड़कों पर निकलने से परहेज कर रहे हैं ..वहीं जिला मुख्यालय में भी लोग अलाव का सहारा लेते देखे जा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र में किसान पहले से ही अपने फसल को लेकर परेशान हैं ..वहीं ठंड की मार से उनकी फसलों का नुकसान होने का भी अनुमान पूरा है ऐसे में जिला प्रशासन और राज्य सरकार के तरफ किसान आस लगाए बैठे हैं कि उन्हें ओलावृष्टि के बाद हुए नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति की घोषणाएं होंगी लेकिन अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है और किसान चिंतित दिख रहे है..