बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पहली बारिश ने खोली बख्तियारपुर नगर परिषद की पोल
बाढ पहली बारिश ने बख्तियारपुर नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी वार्ड नंबर 14 में नाले का पानी घर गया है जिससे घर में रहने वाले परिवार का जीवन अरत्थ व्यस्त हो गया है। घर में घुठी भर पानी जमा हो गया है जिससे खाना बनाने और सोने में काफी कठिनाई हो रही है नगर परिषद द्वारा कैसा नाला बनाया गया है कि पानी घर में ही जमा हो जाता है। घर में रहने वाले परिवार बताते हैं कि नगर परिषद द्वारा नाले का निर्माण घर के लेवल से नहीं कराया गया था जिस कारण नाले का पानी घर में घुस रहा है। हम लोगों ने कई बार नगर परिषद से गुहार लगाइए लेकिन उनके कान पर जू तक नहीं रेंगता जिसका कम खामियाजा हम जनता को भुगतना पड़ रहा है। अगर नगर परिषद द्वारा समस्या का कोई ठोस निदान नहीं निकालता है। तो हम लोग स्वयं नाले को तोड़ देंगे। बाइट पीड़ित परिवार