पहली बारिश ने खोली नगर परिषद की पोल

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पहली बारिश ने खोली नगर परिषद की पोल

बाढ़ पहली बारिस ने नगर परिषद की पोल खोल दी। नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 काजीचक मोहल्ले की मुख्य गली में बरसात का पानी भर जाने से स्कूली बच्चे, बूढ़े एवं महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सभी लोग पानी में घुसकर आते जाते हैं। जब जब बरसात का मौसम आता है।, तब बाढ़ नगर परिषद का विकास के ढोल का पोल खोल देता है। नगर परिषद के अध्यक्ष का यह दावा था कि बाढ को स्वच्छ , सुंदर एवं जल जमाव से मुक्त शहर बनाएंगे। लेकिन उनका यह दावा यहां खोखला नजर आता है।जरा इस गली का नजारा देखिए। पास में ही एक प्राथमिक विद्यालय संचालित होता है।, जहां इस मोहल्ले के छोटे छोटे बच्चे पढ़ने के लिए आते है। उन बच्चों को भी पानी में घुसकर पढ़ने के लिए आना पड़ता है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कई वर्षों से यह गली ऐसे ही पड़ा हुआ है। आज तक ना इस गली की ढलाई हुई और ना पानी के निकास की व्यवस्था आज तक की गई है। जिसके कारण बरसात में यहां के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थानीय लोगों ने
बताया कि कई बार गली बनाने हेतु नापी की गई। लेकिन नतीजा जस का तस है। विगत कई वर्षों से इस गली को बनने की बाट यहां के लोग जोह रहे हैं। इस वार्ड से कई जनप्रतिनिधि हुए लेकिन कोई भी इस समस्या का निदान
नही कर पाए। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों से जब बात की गई, तो उसने भी परेशानी की बात स्वीकारी स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार इस गली के निर्माण के लिए नगर परिषद में आवेदन दिया गया लेकिन आज तक किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया।

पहली बारिश ने खोली नगर परिषद की पोल