बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पक्का बिल एवं बिल नहीं होने के कारण वाणिज्य विभाग ने
आठ वाहन को पकड़ा
बाढ वाणिज्य कर विभाग ने समान लदे आठ वाहन को बिना बिल, पक्का बिल, एवं इबे बिल के सामान लेकर चल रहे वाहन को वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी ने जब इसकी जांच की तो बहुत सारे वाहनों पर चालक के पास सामान का पक्का बिल नहीं था वही बहुत सारे लोगों का ई वे बिल समाप्त हो चुका था कई वाहन बिना बिल के थे। जिस कारण आठ वाहनो को पकड़ा गया। वाणिज्य कर उपायुक्त संतोष कुमार ने बताया कि भौतिक सत्यापन के बाद ही यह तय होगा कि कितना पेनल्टी फाइन करना है। इसके साथ ही साथ टैक्स का दो गुना फाइन करने का भी प्रावधान है। वाहनों पर प्लास्टिक की कुर्सी है, कुछ पर मिश्रित समान , कुछ पर साइकिल पार्ट्स, चारकोल, धनिया एवं मिरर ग्लास है।