इंडिया सिटी लाइव 21 जनवरी : पूर्णिया में एक पशु प्रेमी ने अपने पालतू कुत्ते की मौत के बाद शवयात्रा निकालकर सच्ची इंसानियत की मिशाल पेश की. गांव के लोगों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की और अंतिम यात्रा में शामिल हुए. ब्राउनी (Brownie) के मालिक हिमकर मिश्रा ने खुद अर्थी को कंधा दिया.
ब्राउनी इंडियन शिप डॉग नस्ल का कुत्ता था जो सात वर्षों से अपने मालिक हिमकर मिश्रा के फॉर्म रामनगर के समर सेल में रहता था. शनिवार को अचानक उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना जैसे ही उसके मालिक हिमकर और फार्म के अन्य लोगों को मिली तो वो लोग उदास हो गए. ब्राउनी के मालिक हिमकर मिश्रा ने उसकी अंतिम विदाई इंसानों की तरह करने का निर्णय लिया. फॉर्म के लोगों ने अर्थी सजाकर पहले उसे पुष्पांजलि दी, फिर उसकी अंतिम यात्रा निकाली. हिमकर ने खुद उसकी अर्थी को कंधा दिया और फॉर्म की फुलवारी में ब्राउनी को विधि-विधान के साथ दफनाया गया.
हिमकर बताते हैं, ‘मेरे पास कुल पांच डॉग हैं लेकिन ब्राउनी उसमें खास था. आज भी उसकी याद आती है तो आंसू आ जाते हैं. 12 दिनों बाद जहां उसे दफनाया गया है, वहां ब्राउनी का स्मारक बनाया जाएगा.’