खोज रहा विकास..नये प्रत्याशियों से है आस… सातवें चरण का मतदान कल.

खोज रहा विकास..नये प्रत्याशियों से है आस…

सातवें चरण का मतदान कल..

चक्की एवं चौंगाई प्रखंड में होंगे पंचायत चुनाव..।

बक्सर से कपीन्द्र किशोर..

14/11/2021

बक्सर जिले में चल रहे पंचायत चुनाव के सातवें चरण के लिए चक्की प्रखंड एवं चौंगाई प्रखंड के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है क्षेत्र में लोगों की प्रत्याशियों से उम्मीदें भी बढ़ती जा रही है लोग कह तो रहे हैं कि पुराने प्रत्याशियों के समय में व्यवस्था बदली है पर खुल कर ये भी कह रहे है कि वो इस बार नये प्रत्याशियों को मौका दिया जाऐगा..
दियरांचल के इलाके में चाय की चौपाल पर अरक पंचायत में पंहुची …तो लोगों ने कहा कि इस अति पिछड़े इलाके में भी सरकार द्वारा मूल भूत सुविधाएं पंहुचाई जा रही है…पर अभी भी इस क्षेत्र के विकास की दरकार है..चुनावी संर्वेक्षण में लोग नये चेहरे से उम्मीद लगाये हुऐ है..
बताते चले की दियारे के लोगों तक पंचायती राज व्यवस्था से जोड़ने और उन इलाकों तक विकास पंहुचाने का वादा प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा है..पर जनता इस बार उलट फेर के मूड में है..वो साफ साफ कह रही है कि वो इस बा र नया और अपने बिच का प्रतिनिधि चुनेगी..जिससे वो हक से अपनी मांग रख सकें..।

bihar NewsBuxarpanchayat