पंचकोसी परिक्रमा मेला पार्ट-5 अंतिम पड़ाव पर पंहुचां श्रद्धालुओं का जत्था… विश्राम कुंड पर है अंतिम पड़ाव… लिट्टी चोखा का किया गया प्रसाद ग्रहण.. कल होगी संतो की विदाई..

पंचकोसी परिक्रमा मेला पार्ट-5

अंतिम पड़ाव पर पंहुचां श्रद्धालुओं का जत्था…

विश्राम कुंड पर है अंतिम पड़ाव…

लिट्टी चोखा का किया गया प्रसाद ग्रहण..

कल होगी संतो की विदाई..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर…

28/11/2021

अध्यात्म की नगरी बक्सर से शुरू हुई पंचकोशी की परिक्रमा आज बक्सर में ही आकर समाप्त हो गई बक्सर के गंगा स्नान के साथ शुरू हुए इस पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं ने 5 कोस की परिक्रमा की और पांच विषयों के आश्रम में जाकर अलग-अलग तरह के पकवान ग्रहण किए बक्सर आज पांचवा और मुनि विश्वामित्र का आश्रम था जहां भगवान श्री राम और लक्ष्मण शिक्षा लेने आए थे अपने यज्ञ को राक्षसों से बचाने के लिए मुनि विश्वामित्र अयोध्या नरेश दशरथ से उनके पुत्र श्री राम और लक्ष्मण को लेकर बक्सर आए थे जहां उनकी देखरेख में विश्वामित्र ने अपना यज्ञ पूरा किया था जिसके बाद परिक्रमा के लिए निकले मुनि विश्वामित्र ने अपने साथ राम और लक्ष्मण को पांच कोस की यात्रा कराई थी और ऋषि मुनियों का आशीर्वाद लिया था अंत में यह यात्रा बक्सर पहुंचती है पहला पड़ाव अहिरौली है दूसरा नदांव तीसरा भभुअर चौथा छोटका नुआव और पांचवां विश्वाम कुंड बक्सर जहां पहुंचकर आज श्रद्धालुओं ने पंचकोशी यात्रा पूरी की… इसके लिए आज सुबह से ही जिला मुख्यालय में काफी भीड़ देखी गई लाखों की संख्या में लोगों ने गंगा स्नान भी किया और फिर लिट्टी चोखा का भोग लगाकर अपने-अपने घर को वापस करगये…

BiharBihar buxarBuxarPanchkosiPanchkosi mela