प्रतिनिधि कर रहे पंचायत मे मार…. वाह रे व्यवस्था ..वाह रे सरकार

प्रतिनिधि कर रहे पंचायत मे मार….
वाह रे व्यवस्था ..वाह रे सरकार..

पचांयत के बैठक में हुई मारपीट..

मुखिया समर्थकों ने ग्रामीणों को पीटा…

चक्की के जवही दियर पंचायत की घटना..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
23/2/2022

एक ओर सुबे में पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है और जनप्रतिनिधियों को मुख्यधारा में लाकर जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनने के लिए कह रही है ..वहीं दूसरी तरफ बक्सर जिले में कुछ अलग नजारा देखने को मिल रहा है आए दिन मुखिया, सरपंच, जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों द्वारा कानून हाथ में लेते हुए .. जनता के साथ मारपीट तक की नौबत भी सामने आने लगी है ..ताजा मामला चक्की पंचायत का है जहाँ पंचायत भवन में आयोजित आम सभा का है जहां घोटाले की शिकायत पर बवाल हो गया और मुखिया उर्मिला देवी के प्रतिनिधि ने शिकायत करने वाले ग्रामीणों को दौड़ाकर पीट दिया ..सभा के दौरान मारपीट होने के बाद फाइलें छोड़कर अधिकारी व कर्मचारी सब भाग खड़े हुए ..प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जवही दियर पंचायत के पंचायत भवन में निर्धारित समय पर जीडीपी के तहत आम सभा की गई बैठक के दौरान पंचायत के मुखिया उर्मिला देवी व प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव मनमाने ढंग से योजना चयन कर रहे थे जिस पर पंचायत निवासी रमेश चौबे, विश्वामित्र यादव व मदन यादव ने विरोध जताया था जिसके बाद वहां मामला बिगड़ गया और हाथापाई तक की नौबत आ गई ..देखते ही देखते पूरा चक्की पंचायत भवन रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और लोग एक दूसरे पर प्रहार करने लगे ग्रामीणों के विरोध पर ओम प्रकाश यादव सहित अन्य मुख्य समर्थक आक्रोशित हो गए और आम सभा के दौरान ही मारपीट होने लगी प्रतिनिधि ने दौड़ा दौड़ा कर लोगों की पिटाई भी की इस मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया लोगों की मानें तो प्रतिनिधियों के पिटाई से दो ग्रामीण भी चोटिल हो गए वहीं आम सभा भी बाधित हो गई ऐसे में सवाल उठने लाजमी है कि पंचायती राज व्यवस्था को बेहतर और जन तक ले जाने की सरकार के दावे कितने सफल होते हैं और उसमें प्रतिनिधियों का क्या किरेदार निभा पाते है..

BiharBuxarMaarpanchayat