पंडारक प्रखंड में डीलरों की मनमानी ने रिकॉर्ड तोड़ा ,कमतौल के साथ अधिक राशि की वसूली का आरोप

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

पंडारक प्रखंड में डीलरों की मनमानी ने रिकॉर्ड तोड़ा ,कमतौल के साथ अधिक राशि की वसूली का आरोप

बाढ़ ।पंडारक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जन वितरण प्रणाली द्वारा खाद्यान्न वितरण के दौरान जमकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इसमें उनकी मोटी कमाई हो रही है। आपूर्ति विभाग भी इसमें शामिल बताया जा रहा है । इस प्रखंड में लाखों रुपए के खाद्यान्न का वितरण प्रत्येक माह हो रहा है ।वहीं दूसरी तरफ कमतौल कर दुकानदार अलग से उपभोक्ताओं को चूना भी लगा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार गोवासा शेखपुरा पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार मुकेश कुमार और सुभाष ठाकुर पर ग्रामीणों ने बड़े पैमाने पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया है ।ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य के बदले प्रति उपभोक्ता 20 रूपये अधिक दोनों दुकानदार वसूल रहे हैं ।वही पूरी रकम की रसीद भी उपभोक्ताओं को नहीं दी जा रही है जिसके कारण अवैध वसूली का प्रमाण नहीं मिल पा रहा है ।वहीं कई उपभोक्ताओं का कहना है कि दुकानदार तराजू में गड़बड़ी कर कम अनाज दे रहे हैं। अधिक मूल्य वसूली और कमतौल के कारण उपभोक्ताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ जन वितरण प्रणाली व्यवस्था की निगरानी को लेकर तैनात आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार मूकदर्शक साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि निश्चित नजराना लेकर अधिकारी औचक निरीक्षण नहीं करते हैं जिसके कारण गड़बड़ी पकड़ में नहीं आ रही है और दुकानदार धड़ल्ले से मनमानी कर रहे हैं ।ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों आरोपों के जांच की जानी चाहिए ताकि सरकारी योजना का पूरा फायदा उपभोक्ताओं को मिल सके।

बाइट ग्रामीण महिला उपभोक्ता

कमतौल के साथ अधिक राशि की वसूली का आरोपपंडारक प्रखंड में डीलरों की मनमानी ने रिकॉर्ड तोड़ा