पप्पू यादव का राजभवन मार्च,पुलिस ने भांजी लाठियां, कई घायल

इंडिया सिटी लाइव(पटना )22दिसम्बर: किसान आन्दोलन के समर्थन में जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव और उनके समर्थकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई हैं. पुलिस लाठी चार्ज में जाप के दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए है।गौरतलब है कि कृषि कानूनों को खिलाफ पप्पू यादव ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन मार्च किया था। मार्च में बड़ी संख्या में किसान भी शामिल थे। पप्पू यादव ने पुलिस लाठी चार्ज को बर्बर कार्रवाई बताया है और कहा है कि विरोध प्रदर्शन करना सभी नागरिकों का मूल अधिकार है।सरकार नागरिकों के मूल अधिकार से वंचित कर रही है।

बताते चलें कि पप्पू यादव अपने अनिश्चितकालीन धरना स्थल बड़ी पहाड़ी से राजभवन के लिए जा रहे थे। राजभवन मार्च शुरू होने से पहले ही पुलिस ने धरना स्थल को घेर लिया।हालाकि लाठी चार्ज से पहले पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग कर भीड़ को हटाने की कोशिश की थी।

KKISHAN ANDOLANPappu YadavPatnaPOLICE LATHI CHARGERAJBHAWAN MARCH