एम एस पी कानून और खाद संकट को लेकर केंद्र पर बरसे पप्पू यादव

एम एस पी कानून और खाद संकट को लेकर केंद्र पर बरसे पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी द्वारा एम एस पी कानून और खाद के संकट को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर प्रदर्शन के दौरान जाप नेताओं ने केंद्र सरकार पर बिहार के किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया। धरना को सम्बोधित करते हुए जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को एम एस पी कानून की जरूरत हैं. बिहार के किसानों हालात दयनीय हैं. बिहार में उधोग के नाम पर सिर्फ खेती हैं हमारी मांग है कि सरकार किसानी को उधोग का दर्जा दें.बिहार में मंडी व्यवस्था लागू होना चाहिए. किसानों को सही समय खाद और बिजली की उपलब्धता केंद्र सरकार कराए.

 

 

BiharPappu Yadav