पप्पू यादव ने किया आईजीआईएमएस अस्पताल का निरीक्षण

पप्पू यादव ने किया आईजीआईएमएस अस्पताल का निरीक्षण

पटना– बिहार में कोरोना के मामलों की बढ़ती रफ्तार के बीच जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव रविवार को आईजीआईएमएस अस्पताल का निरीक्षण किया. साथ ही गरीब मरीजों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना के साथ साथ अस्पताल के सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया की मांग की। पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार और अधिकारी हाय तौबा मचा रहे है.उन्होंने कहा जब कोरोना में चुनाव हो सकते है तो स्कूल और व्यापारिक प्रतिष्ठान पर प्रतिबंध का कोई औचित्य नहीं हैं. प्रशासनिक अधिकारी को किसी भी तरह छुट्टी चाहिए. लॉकडाउन के नाम पर मानव अधिकारों का हनन किया जा रहा है. लॉक डाउन के नाम पर गरीब लोगों के दुकानों को सीज करना एक अमानवीय कार्य हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन गरीब लोगों से रोजी रोटी छीन रहा हैं, जिसका जन अधिकार पार्टी विरोध करती हैं.
प्रदेश में कोरोना के मामले में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. ऐसे में पप्पू यादव ने साफ कह दिया है कि हर जरूरतमंद लोगों तक वे मदद पहुंचाने को तैयार हैं.

BiharIGIMSPappuYadav