बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
परीक्षा टूटते ही दो छात्राएं हुई बेहोश इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
बाढ अभी भीषण गर्मी है और हीट वेव भी चल रहा है इसके साथ ही बीए की छात्राओं की परीक्षा चल रही है परीक्षा टूटे ही दो छात्राएं पल्लवी कुमारी और रोशनी कुमारी दोनों को चक्कर आया बेहोश होकर कॉलेज में ही गिर पड़ी ।आनन फानन मैं इलाज के लिए अस्पताल में भारतीय कराया गया बता बता दें कि इलाज के बाद दोनों छात्राएं की बेहोशी समाप्त हुई वही घटना की जानकारी छात्राएं के परिजन को भी दे दी गई है बता दे की पल्लवी कुमारी मुंगेर जिला के धरारा के रहने वाली है वहीं रोशनी कुमारी स्थानीय हैं। फिलहाल दोनों छात्राएं खतरे से बाहर है और स्थिति सामान्य है।
बाइट सहयोगी छात्रा