बक्सर में खुला शाहाबाद का इकलौता लावारिस पशु-पक्षियों का केयर सेंटर

बक्सर में खुला शाहाबाद का इकलौता लावारिस पशु-पक्षियों का केयर सेंटर

बिन सरकारी मदद के जीव रक्षक हरिओम ने पेश की मिसाल

वाइल्ड लाईफ केयर सेंटर की हुई शुरुआत

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट

 

कहा गया है मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसले से उड़ान होती है। किसी शायर की यह लाइनें बहुत लोगों ने पढ़ी और सुनी होगी, लेकिन इसे चरितार्थ किया सदर प्रखंड क्षेत्र के छोटे से गांव दलसागर के साधारण परिवार का 17 वर्षीय बच्चा हरिओम चौबे ने। हरिओम ने इसे खूब ठीक से समझा है और साबित कर दिया है कि हौसले के दम पर आसमां भी हासिल हो सकता है। मात्र 11 वर्ष की उम्र में हरिओम के मन में वन्य जीव जंतुओं को संरक्षण देने का विचार आया वही इसके बाद से लगातार हरिओम के द्वारा जिलेभर में जहरीले साँपो को पकड़ कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाने लगा। वही अन्य लावारिस पशु पक्षियों की देखभाल के लिए हरिओम को ना तो कोई आर्थिक सहायता मिलती और नाही संसाधन। हालांकि, बिना सरकारी मदद के हरिओम अपने दृढ़ संकल्प और बुलंद हौसलों का मिसाल पेश करते हुए औधोगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरामनपुर मौजा में एसार पेट्रोल पंप के सामने NH-84 पर लावारिस पशु-पक्षियों की देखभाल के लिए शाहाबाद का इकलौता नेचर विल्ड लाइफ केयर सेंटर का शुभारंभ किया। जिसके उद्धघाटन समारोह में राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम,सैनिक संघ बक्सर के जिलाध्यक्ष हरेंद्र तिवारी,कांग्रेस नेता कामेश्वर पान्डेय,बजरंगी मिश्रा,गिट्टू तिवारी सहित कई सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए। इस दौरान सभी ने वन्य जीव रक्षक हरिओम चौबे की हिम्मत और जज्बे को सलाम किया। साथ ही लोगों ने अपने उद्बोधन में इस केयर सेंटर को आर्थिक मदद देने की बात कही। वही राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि हमारे जिले में हरिओम जैसी प्रतिभा मौजूद है यह जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है उन्होंने कहा कि इस केयर सेंटर को चलाने के लिए वे हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके उत्थान के लिए वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे और इस बारे में बातचीत करेंगे। वही हरिओम चौबे के साथ इस केंद्र को संचालित करने में सड़क सुरक्षा अभियान के दीपक पान्डेय,राहुल यादव,राजेश यादव की भूमिका सराहनीय है।

BiharBuxarPakshiPashu