पतंग ने ली मासूम की जान

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पतंग ने ली मासूम की जान
बाढ थाना क्षेत्र के जमुनीचक गांव से
दर्दनाक खबर सामने आई है। खेल-खेल में एक मासूम की जिंदगी खत्म हो गई।
जानकारी के अनुसार, जमुनीचक गांव निवासी 8 वर्षीय टप्पू कुमार घर से करीब 500 मीटर दूर पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान वह संतुलन खो बैठा और पास ही स्थित एक खुले कुएं में गिर गया।
घटना होते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। कुएं के पास सैकड़ों ग्रामीण जुट गए और काफी मशक्कत के बाद बच्चे को कुएं से बाहर निकाला गया।
आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण बच्चे को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाइट परिजन

पतंग ने ली मासूम की जान
Comments (0)
Add Comment