पटना हाईकोर्ट को जल्द मिल सकते हैं नए जज

मुकदमों के दबाव और जजों की कमी से जूझ रहे पटना हाईकोर्ट को जल्द ही राहत मिल सकती है आपको बता दे की पटना हाईकोर्ट में नए जजों की नियुक्ति आने वाले वक्त में हो सकती है इसके लिए

INDIA CITY LIVE DESK -मुकदमों के दबाव और जजों की कमी से जूझ रहे पटना हाईकोर्ट को जल्द ही राहत मिल सकती है आपको बता दे की पटना हाईकोर्ट में नए जजों की नियुक्ति आने वाले वक्त में हो सकती है इसके लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट में 8 जजों की नियुक्ति की सिफारिश की है। इनमें 6 अधिवक्ता और 2 न्यायिक अधिकारी शामिल हैं।जिन वकीलों को जज बनाने की सिफारिश की गई है उनमें डॉ. अंशुमान पांडेय, खातिम रजा, संदीप कुमार, पुर्णेदु सिंह, सत्यव्रत वर्मा और राजेश कुमार वर्मा का नाम शामिल है।

 

वहीं सर्विस कोटे से हाईकोर्ट के महानिबंधक नवनीत कुमार पांडेय और विजिलेंस रजिस्ट्रार सुनील कुमार पंवार के नाम की सुप्रीम कोर्ट कॉलिजयम ने अनुशंसा की है। पटना हाईकोर्ट में जजों की कुल स्वीकृत पदों की संख्या 53 है, जिनमें 40 स्थायी जज के और 13 एडिशनल जज के पद हैं। हालाकि पटना हाईकोर्ट में मौजूदा वक़्त में 19 जज हैं। 21 स्थायी और 13 एडिशनल जज के पद फिलहाल खाली हैं। हाल के दिनों में सुप्रीम कोर्ट ने चार जज को पटना हाईकोर्ट में हस्तांतरित करने की अनुशंसा की है, जबकि पटना हाईकोर्ट के एक जज को यहां से दूसरे हाईकोर्ट भेजने की अनुशंसा की गयी है। पहली अक्टूबर को हाईकोर्ट के एक जज रिटायर होने वाले हैं। जजों की कमी के कारण पटना हाईकोर्ट में केसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

 

 

advocatesappointmentbihar updateCIVIL COURTINDIA CITY LIVEjudgeslitigationPatna High Courtpressurerecommended.