पटना में पुलिस और ATS ने फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तारी हुई


इंडिया सिटी लाइव (पटना)21.07.21: पटना (Patna) में पुलिस और ATS की गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से पुलिस ने फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तारी हुई है. ATS की मदद से पटना पुलिस इस घटना का पर्दाफाश किया है. दरअसल, गिरफ्तार हुए दोनों भाइयों पर फर्जी तरीके से विदेशों में कॉल करवाने का आरोप लगाया गया है. आपराधियों की पहचान अनिल चौरसिया और सुशील चौरसिया के रुप में हुई है. 

पुलिस ने गर्दनीबाग थानां क्षेत्र में चल रहे फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश कर वहां से 60 सिम कार्ड दो राउटर और डिवाइस के साथ एक कंप्यूटर समेत अन्य कई समान बरामद किये हैं. 

मौके पर पहुंचे सीटी एसपी सेंट्रल अम्बरीष राहुल ने मामले की पुष्टि करते बताया कि गर्दनीबाग पुलिस को सूचना मिली थी कि फर्जी एक्सचेंज चलाया जा रहा है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जायगी. इसके अलावा अपराधियों के पूर्व की भी संलिप्तता पर जांच की जा रही है.

bihar Newsbihari samcharpatna latest newsफर्जी टेलीफोन एक्सचेंज हुआ पर्दाफाश