पटना नगर निगम का बड़ा फैसला : कार्यक्रमों में बोतलबंद पानी का नहीं होगा इस्तेमाल

इंडिया सिटी लाइव 29 जनवरी : अब पटना शहर में कोई भी कार्यक्रम होगा उसमें बोतलबंद पानी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. जैव विविधता प्रबंधन समिति की बैठक में फैसला लिया गया कि कार्यक्रम सरकारी हो या फिर ग़ैरसरकारी, किसी भी कार्यक्रम में बोतलबंद पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.बढ़ते प्रदूषण और प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान को देखते हुए पटना नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है.

पटना नगर निगम ने सबसे निगम के मुख्यालय में इस नियम को लागू करने का एलान किया है. नगर निगम का कार्यलय सबसे पहले मॉडल इकाई के रूप में सामने आएगा उसके बाद पूरे शहर में इस नियम को सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा. कार्यक्रमों में बोतलबंद पानी के इस्तेमाल पर भारी जुर्माना लगाने की तैयारी है.

प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए बिहार सरकार ने पहले से ही पॉलीथिन के बिक्री पर पूर्णतः रोक लगा रखी है. बावजूद इसके जहां तहां पॉलीथिन की बिक्री देखी जाती रही है. पॉलीथिन की बिक्री पर लगी रोक को सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन के तरफ से अभियान चलाने की तैयारी है. पकड़े जाने पर दुकानदार से भारी जुर्माना वसूलने के साथ दुकान को भी सील करने की कार्रवाई की जा सकती है.

bihar Newsbihari samcharपटना नगर निगमबोतलबंद पानी