पटना पुलिस ने चार बड़ी घटनाओं का किया खुलासा, एक महिला सहित 14 अपराधियों को किया गिरफ्तार

पटना पुलिस ने चार बड़ी घटनाओं का किया खुलासा, एक महिला सहित 14 अपराधियों को किया गिरफ्तार
पटना—पटना से बिहटा में बालू माफियाओं से पैसे लेने संबंध रखने के आरोप में 4 होमगार्ड के जवान एक चौकीदार और थाने के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है उनके संपत्ति की जांच के लिए पटना पुलिस ने आर्थिक अपराध इकाई को लिखा है इस मामले में कई और लोग शामिल हैं जिसमें कई बालू माफिया भी हैं उनके भी गिरफ्तारी की की जाएगी। पटना पुलिस ने पटना में बड़े एटीएम काटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 2 सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है इनके पास से ड्रिल मशीन और कई औजार बरामद किए गए हैं यह पटना में एक कई एटीएम कार्ड चुके हैं और चार एटीएम हाल के दिनों में इन्होंने काटा था लेकिन इनको सफलता हाथ नहीं लगी इन के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। दीदारगंज में कल एक युवक का गर्दन कटा हुआ शव बरामद किया था उसके बाद पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए युवक की पत्नी और दो उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है युवक की पत्नी के साथ एक युवक अवैध संबंध था इसी मामले में पत्नी ने षड्यंत्र रचा और तीनों ने मिलकर गर्दन काट कर युवक की हत्या कर दी। शास्त्री नगर में टीचर के अपहरण मामले का बड़ा खुलासा किया है पटना के एसएसपी ने बताया है कि इस मामले में टीचर का दोस्त चंदन जो मास्टर माइंड है उसने कोचिंग के पैसे के विवाद में अनिकेत का पहन कर आया था इस अपहरण में 2 छात्र भी शामिल थे सभी की गिरफ्तारी हो गई है एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है इस मामले में पटना पुलिस का कहना है कि शुरू में छह लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी लेकिन बाद में वह फिरौती को दो लाख रुपये कर दी गई, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर और डीएसपी ने रूप बदल कर पूरे मामले का खुलासा किया

BiharcriminalPatna Police