इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस से फैले संक्रमण की चपेट में है. पटना विवि भी कोरोना की मार झेल रहा है. कुलपति के साथ ही साइंस कॉलेज और मगध महिला कॉलेज के शिक्षक और अन्य कर्मचारी के पॉजिटिव होने की सूचना है. यह स्थिति तब है, जब पटना विवि प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार 5 अप्रैल से ही कॉलेजों में ऑफलाइन एकेडमिक गतिविधियां बंद कर दी हैं.
विवि प्रशासन ने पहले 11 अप्रैल तक एकेडमिक गतिविधियां बंद कीं .उसके बाद राज्य सरकार के निर्देशों में बदलाव के अनुसार 18 अप्रैल तक बंदी को बढ़ा दिया गया. दूसरी ओर कुलपति समेत अन्य शिक्षकों और कर्मियों के संक्रमित होने से विश्वविद्यालय की आने वाली गतिविधियां बाधित हो सकती हैं. कुलपति सहित कई कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिससे अब लगभग सभी गतिविधियो को स्थगित किया जा रहा है.