रूपेश हत्याकांडःपत्रकारों के सवाल पर भड़के नीतीश कुमार,डीजीपी को फोन लगाकर कह दी बड़ी बात

इंडिया सिटी लाइव(पटना)। बिहार के मुख्‍यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार की सुबह पत्रकारों से बातचीत के दौरान आग बबूला हो गए। मुख्यमंत्री आर ब्लॉक दीघा अटल पथ का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। सवाल था रूपेश सिंह हत्याकांड में सरकार क्या कर रही है।हत्‍या से जुड़े सवालों पर सीएम ने कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। अपराध की वजह को भी देखना चाहिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मैंने इस बारे में खुद डीजीपी से बात की है। इस हत्याकांड में संलिप्त अपराधी का स्पीडी ट्रायल कराएंगे। उन्होंने कहा कि अपराध कौन कर रहा, यह भी देखना चाहिए। कौन सी वजह से हत्या को अंजाम दिया गया, यह भी देखें। अपराधी किसी से अनुमति लेकर अपराध नहीं करता। हत्या की कोई न कोई वजह होती है। बिहार संज्ञेय अपराध के मामले में पूरे देश में काफी नीचे है। एक्शन नहीं लेने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा पति-पत्नी के पंद्रह वर्षों के शासनकाल में अपराध की क्या स्थिति थी, यह भी ध्यान में रख कोई बात की जाए। उन्‍होंने कहा कि बिहार की कानून-व्‍यवस्‍था पहले से बेहतर है और सरकार अपराधियों पर कार्रवाई के लिए पूरी तरह गंभीर है। मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने यह कहा कि डीजीपी फोन ही नहीं उठाते हैं। जानकारी आखिर किससे ली जाए? इस पर मुख्यमंत्री ने सीएम ने सीधे डीजीपी को फोन लगा दिया और कहा कि मीडिया से जुड़े लोगों का फोन उठाएं और उनका जबाव जरूर दें।

Nitish KumarPatnaPOLICEPRESS CONFRENCERUPESH MURDER CASE