पीएम मोदी ने किया बाढ़ अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास

बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

पीएम मोदी ने किया बाढ़ अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास


बाढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाढ़ रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की योजना का शिलान्यास किया ।इस मौके पर भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे। इस कार्यक्रम को लेकर बड़े पंडाल का निर्माण किया गया और डिस्प्ले बोर्ड लगाकर कार्यक्रम दिखाया गया। करीब 100 वर्ष पुराने बाढ़ रेलवे स्टेशन को केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर 23 करोड़ के खर्च पर आधुनिक रूप दिया जा रहा है । इस योजना के अंतर्गत पूरे काम को फरवरी 24 तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है ।इसके अंतर्गत स्टेशन परिसर में नया आधुनिक संसाधनों से लैस भवन, यात्री सेवाओं का विस्तार,  फुट ओवर ब्रिज, तीन प्लेटफार्म का उच्च स्तरीय विकास, वेटिंग हॉल, पार्किंग, पे एंड यूज टॉयलेट, सौंदर्यीकरण, एस्केलेटर, द्वार मंडप आदि का निर्माण कराया जाएगा । इस योजना के लागू होने के बाद स्टेशन का नया मॉडर्न लुक नजर आएगा इसके लिए स्थानीय लोग काफी उत्साहित थे।

पीएम मोदी ने किया बाढ़ अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास