*राजधानी में पुलिस और छात्र आपस मे भिड़े बीच सड़क हुआ बबाल*।
ताजा मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित काली मंदिर के समीप का बताया जा रहा है। जहां वाहनों के चेंकिंग के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला है। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी के समीक्षा बैठक के बाद पूरा पुलिसिया तंत्र शराब और शराब की तस्करी करने वालो की तलाश में लगी है। ऐसे में पुलिस को लोगो के कोपभाजन का शिकार भी होना पर रहा है। दरअसल पत्रकारनगर थाना इलाके में वाहनों की जांच करना, पुलिस को महंगा पड़ गया। सूत्रों की माने तो परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों के वाहन की जांच पुलिस द्वारा इलाके में किया जा रहा था। जहाँ चार पहिया वाहनों को भी पुलिस खंगालने में लगी थी। ऐसे में छात्र वाहन जाँच के दौरान जाम लगने से परेशान हुए और जाँच का विरोध करने लगे। वही ऐसी स्थिति में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा और पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती और उनके पुलिसकर्मियों पर बरस पड़े। देखते ही देखते भीड़ बेकाबू होने लगा। जिसमें थाना प्रभारी को काफी फजीहत भी झेलना पड़ा है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते नजर आ रहे है। लोगो की माने तो शराब की चेकिंग के नाम पर इन्हें परेशान किये जाने की बात कहते नजर आए। बहरहाल देखने वाली बात ये है कि आखिर बीच सड़क ये बबाल क्यों खड़ा हुआ ।
पटना से सिद्धार्थ की रिर्पोट