पावर ग्रिड में मेंटेनेंस को लेकर कल बिजली कट रहेगी

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

पावर ग्रिड में मेंटेनेंस को लेकर कल बिजली कट रहेगी
बाढ बिजली विभाग द्वारा पावर ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य को लेकर सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक यानी 2 घंटे शहर में बिजली की कटौती रहेगी। जिसकी जानकारी कार्यपालक अभियंता ने दी। गर्मी के कारण मशीन में कभी-कभी गडबडी के कारण बिजली कट होते रहती है इसी समस्या से निदान के लिए विभाग द्वारा मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। बाढ़ के चारों फीडर बाढ, बिहारीबिघा,पंडारक और बेढना मे भी लाइन कट रहेगी। लोग अपनी व्यवस्था अनुसार जल संग्रह कर लेंगे ताकि परेशानी का सामना ना करना पड़े।

पावर ग्रिड में मेंटेनेंस को लेकर कल बिजली कट रहेगी