प्रबंधन शिक्षाविद नयन रंजन सिन्हा बिहार केसरी सम्मान से सम्मानित सरगम कला एवं समाज कल्याण मंच द्वारा शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित बिहार केशरी सम्मान सह रंगारंग सांस्कृतिक समारोह में मैनेजमेंट गुरु श्री नयन रंजन सिन्हा जी को प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व 20 वर्ष के योगदान के लिए उनकी सराहना की गई। इस अवसर पर श्री नयन रंजन सिन्हा जी को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्री श्रवण कुमार जी के द्वारा बिहार केशरी सम्मान से भी नवाजा गया साथ ही भविष्य में उनके और उत्तम और अविरल परफॉर्मेंस के लिए उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी गई। इस अवसर पर श्री नयन रंजन सिन्हा जी की धर्म पत्नी श्रीमती अमृता सिन्हा, उनके पुत्र आदिश रंजन और आशीष रंजन भी मौजूद रहें।