
प्रभु आहार सेवा समिति के द्वारा भूखे को अन्न, प्यासे को पानी * थीम पर कार्य कर रही , स्वयंसेवी संस्था ने आज *सेवा कुटीर (भिछुक पूर्णावस गृह ) में सोनपापड़ी का पैकेट ऐवम कम्बल का वितरण वहाँ के लोगों के बीच हुआ ।
आज की सेवा का सौजन्य प्रभु आहार सेवा समिति ऐवम *जयशिला देवी द्वारा उनकी पोति अदिति राज के जन्मदिवस के शुभअवसर * पर प्रदान किया गया ।
इस सेवा के समय प्रभु आहार सेवा समिति की टीम से * राकेश कुमार, मुकेश जैन , एम•पी•जैन ,राकेश शर्मा ,डॉ गीता जैन ,गोपाल कृष्णा ,संतोष खिरवाल , गोविंद केशरी * ऐवम अन्य सदस्यों ने सेवा प्रदान किया।
