प्रभु आहार सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों लोगों को चूड़ा ,गुड़ , बिस्कुट ऐवम मास्क का वितरण ज्ञान भवन,गाँधी मैदान के पास किया गया

प्रभु आहार सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों लोगों को चूड़ा ,गुड़ , बिस्कुट ऐवम मास्क का वितरण  ज्ञान भवन,गाँधी मैदान  के पास किया गया

प्रभु आहार सेवा समिति द्वारा लगातार जरूरतमंदों लोगों को चूड़ा ,गुड़ , बिस्कुट ऐवम मास्क का वितरण ज्ञान भवन,गाँधी मैदान के पास किया गया । आज की सेवा का सौजन्य अर्नब कुमार ऐवम जयशीला देवी के सौजन्य से प्राप्त हुआ ।

मौके पर प्रभु आहार सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि हमारी समिति हमेशा पीड़ितों की सेवा करती रहती है। इस कोरोना महामारी में हम सभी का दायित्व है कि हम यथा संभव जरूरतमंदों की सेवा करें।
मौके पर प्रभु आहार सेवा समिति संस्थापक सदस्य गोपाल कृष्णा ने कहा कि जब तक लॉक डाउन है तब तक संस्था द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों की मदद की जाएगी।
आज के वितरण में राकेश कुमार , मुकेश जैन , राकेश शर्मा , डॉ गीता जैन , निर्मल शर्मा , गोपाल कृष्णा , गोविंद केशरी , संतोष खिरवाल, अर्नब कुमार , उमेश कुमार ,मनीष तिवारी आदि सहयोग कर रहे थे ।

bihar NewsPatna