प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना(PMKVY)के लिए Shring Sheffield School को परीक्षण केंद्र के रूप में चुना गया

National Education Policy (NEP 2020) के तहत स्किल इंडिया डेवलपमेंट के अन्तर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना(PMKVY)के लिए Shring Sheffield School को परीक्षण केंद्र के रूप में चुना गया है । यह 450 घंटे का कोर्स निशुल्क है और इसमें 15 वर्ष से 45 वर्ष तक के लाभार्थी लाभ उठा सकते है। इसके अंतर्गत हम IT-ITes course (Domestic IT Help desk attendant)का कोर्स सिखाएँगे जिसमे बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान, साइबर सुरक्षा ,सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर इंस्टालेशन , नेटवर्किंग मूल बाते एवं डेटा प्रबंधन भी सिखाया जाएगा।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना(PMKVY)के लिए Shring Sheffield School को परीक्षण केंद्र के रूप में चुना गया