प्रखंड आपूर्ति कार्यालय बंद रहने से लोगों के लिए बना परेशानी का सबब.

बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट   प्रखंड आपूर्ति कार्यालय बंद रहने से लोगों के लिए बना परेशानी का सबब. बाढ़ पंडारक प्रखंड के आपूर्ति कार्यालय मैं ताला लटकने के कारण आम जनों को हो रही परेशानी लोग बताते हैं कि आपूर्ति कार्यालय हमेशा बंद पाया जाता है जिससे आम लोगों का काम नहीं हो पाता लोग आते हैं और कार्यालय का चक्कर काटकर वापस चले जाते हैं बता दें कि बख्तियारपुर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार को पंडारक के आपूर्ति पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। लेकिन वह कार्यालय में यदा-कदा आते हैं जिससे लोगों का काम बाधित होता है। और आमजन बेवजह परेशान होते हैं उनका सुध लेने वाला कोई नहीं। लोग बताते हैं कि जब भी कार्यालय आते हैं तो कार्यालय में ताला लटका ही मिलता है। ना कर्मचारी और ना अधिकारी यहां दिखाई पड़ते हैं। लोगों की मांग है कि कोई दूसरे अधिकारी की तैनाती यहां की जाए जिससे लोगों का काम आसानी से निपट सके। उन्हें कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।

प्रखंड आपूर्ति कार्यालय बंद रहने से लोगों के लिए बना परेशानी का सबब.