पटना विश्वविद्यालय में संयुक्त छात्र संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

पटना विश्वविद्यालय में संयुक्त छात्र संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

पटना—-पटना विश्वविद्यालय द्वारा बीएड की फीस में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ मंगलवार को छात्र संगठनों के द्वारा पटना विश्वविद्यालय में चल रही सीनेट के बैठक का घेराव किया गया। पटना कालेज से संयुक्त मार्च निकल कर नारे लगाते हुए पटना विश्वविद्यालय गेट को तोड़ कर सीनेट में घुसने का प्रयास छात्र संगठनों के द्वारा किया गया।इस क्रम में छात्रों और पुलिस प्रशासन के बीच झड़प भी हुई ।जिसके बाद तमाम छात्र विश्वविद्यालय गेट पर ही बैठ कर नारेबाजी करने लगें, पुलिस पदाधिकारी और छात्रों के बीच बातचीत हुई। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों के द्वारा विश्वविद्यालय को एक ज्ञापन दिया गया । उसके बाद विश्वविद्यालय गेट पर ही एक सभा की गई। जिसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से मीर सैफ अली, नीरज यादव एवं आसिफ ने की इस सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के पुष्पेन्द्र कुमार शुक्ला, आईसा के विकास यादव, एनएसयूआई के सिल्टू,एसएफआइ से मुकुल राज, छात्र जाप के दिपांकर,एआईडी एसओ से नीकोलाई, ओसामा खुर्शीद, छात्र राजद के मिर्णाल, दिशा से वारूणी ने संयुक्त रूप से कहा है कि जिस तरह विश्वविद्यालय ने छात्र विरोधी शिक्षा विरोधी कदम उठा रही है जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा और अगर पटना विश्वविद्यालय बीएड फीस वृद्धि वापस नही लेती है तो फिर आने वाले दिनों में तमाम छात्रों को गोलबंद कर चरणबद्ध आंदोलन करने का काम करेगी। इस आन्दोलन में अक्षय, तौसिक,अमन, पंकज, राकेश,शास्वत, अजीत, उज्जवल सहित सैकड़ों छात्र मौजूद थें।

BiharPatnaPU