बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पूर्व के विवाद में मारपीट कर किया घायल इलाज के दौरान मौत
बाढ बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चक दौलत गांव में पूर्व के विवाद में भूषण चौधरी नामक व्यक्ति से कन्हैया कुमार को झगड़ा हुआ कन्हैया कुमार ने लोहे के रड से भूषण चौधरी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे इलाज के लिए बख्तियारपुर प्राथमिक केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया पीएमसीएच में इलाज के दौरान बीते देर रात उसकी मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना करने वाला व्यक्ति दो दिन पूर्व ही कन्हैया कुमार जेल से छूटकर आया था और आने के बाद कल शाम में घटना को अंजाम दिया। वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह एवं थाना अध्यक्ष देवानंद शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर रहे हैं। घटना में शामिल चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। वही सभी आरोपी फरार बताए जाते हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।