पूर्व सांसद आनंद मोहन ने शहीद पुलिस अधिकारी को दी श्रद्धांजलि

बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने शहीद पुलिस अधिकारी को दी श्रद्धांजलि

बाढ़। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बाढ़ प्रखंड के राणा बीघा गांव में स्थित एसटीएफ झारखंड जगुआर के शहीद एएसआई इंद्रदेव सिंह के 13वें बलिदान दिवस पर प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व सांसद ने कहा कि वह फिलहाल किसी पार्टी में शामिल नहीं हैं। वह बाढ़ में श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। वहीं दूसरी तरफ 23 नवंबर को गांधी मैदान में होने वाली फ्रेंड्स ऑफ आनंद रैली का न्योता भी स्थानीय लोगों को दे रहे हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि उनके विरुद्ध साजिश हो रही थी। इसको समाप्त करना है ।जनता उनकी ताकत है। 2024 तक जनता अपना जवाब दे देंगी ।मौके पर मोहन सिंह, ललन सिंह, विजय सिंह ,शगुन सिंह ,सौरव सोलंकी आदि मौजूद थे ।

 

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने शहीद पुलिस अधिकारी को दी श्रद्धांजलि