मधुबनी में एंटीजन किट पर सवाल, गड़बड़ी से फॉल्स पॉजिटिव मिले थे मरीज

मधुबनी जिले में अचानक से बढ़े कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि एंटीजन किट में गड़बड़ी की वजह से स्टेशन पर उतरे अधिकतर यात्रियों की

INDIA CITY LIVE DESK -मधुबनी जिले में अचानक से बढ़े मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि एंटीजन किट में गड़बड़ी की वजह से स्टेशन पर उतरे अधिकतर यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने लगी थी।आपको बता दे की जब इन संक्रमित व्यक्तियों के सैंपल का दोबारा आरटीपीसीआर से जांच कराई गई तो सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।हालाकि सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। और जो 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट देगी। उन्होंने कहा जिले में कोई कोरोना संक्रमित नहीं हैं। बता दें कि जिले में बीते 48 घंटे में अत्यधिक संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया था। मंगलवार तक नये संक्रमित मरीजों की कुल संख्या करीब 80 तक पहुंच गई।

सिर्फ बीते रविवार और सोमवार को स्टेशन पर किए गये यात्रियों की जांच में 67 संक्रमित व्यक्ति मिले थे। और इसके बाद ट्रेन से उतरे यात्रियों की जांच एंटीजन किट से स्वास्थ्य विभाग ने रोक दी। सिर्फआरटीपीसीआर जांच किया जाने लगा। वहीं दो दिन पूर्व एंटीजन किट से पॉजिटिव पाए गये व्यक्तियों के सैंपल लेकर आरटीपीसीआर से जांच कराई गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। बुधवार तक 144 यात्रियों के आरटीपीसीआर के सैंपल की जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। सोमवार की देर रात करीब ढाई बजे मुंबई से मधुबनी पहुंची पवन एक्प्रेस में कुल 122 यात्रियों के जांच के लिए सैंपल लिए गये। किट की जानकारी रिपोर्ट आने पर होगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब आरटीपीसीआर रिपोर्ट ही मान्य होगा।

ANTIGENBihar corona updatebihar updatecoronacorona updatecovidINDIA CITY LIVEMADHUBANIstation