रेलवे परिसर में स्थित हनुमान मंदिर को हटाए जाने का विरोध

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

रेलवे परिसर में स्थित हनुमान मंदिर को हटाए जाने का विरोध
बाढ अमृत भारत योजना के तहत बाढ़ रेलवे स्टेशन का सौंदर्यजी करण को लेकर स्टेशन परिसर में बने हनुमान मंदिर को हटाने का प्रस्ताव है। अचानक रेल प्रशासन ने मंदिर को यहां से हटाए जाने की जानकारी दी। रेल प्रशासन ने पहले यहां से मंदिर नहीं हटाए जाने की बात कही थी। कई श्रद्धालुओं का कहना है कि हनुमान मंदिर को यहां से हटाए जाने को लेकर हनुमान जी की मूर्ति भी रो रही है उनकी आंखों से आंसू निकल रहे हैं। हम किसी भी कीमत पर मंदिर को यहां से नहीं हटने देंगे। मंदिर हटाए जाने की बात पर सैकड़ो श्रद्धालु रेलवे स्टेशन परिसर में जमा हो गए और इसका विरोध कर रहे हैं। लोगों का ऐसा कहना है कि मंदिर के बगल में लगे नीम के पेड़ को किसी व्यक्ति द्वारा डाली काटा गया था एक सप्ताह बाद उसकी मृत्यु हो गई।

रेलवे परिसर में स्थित हनुमान मंदिर को हटाए जाने का विरोध