रेलवे स्टेश पर यात्रियों की हो रही कोरोना जांच, प्रशासन अलर्ट,

रेलवे स्टेश पर यात्रियों की हो रही कोरोना जांच, प्रशासन अलर्ट,

हाजीपुर. ओमिक्रोन वेरिएंट के आने के बाद कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे स्टेशन बस स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की एंटीजेन किट से जांच की जा रही है. हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर लगाकर ट्रेनों से आने-जाने वाले रेल यात्रियों की रोजाना सैंपलिंग की जा रही है. रेलवे स्टेशन पर परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर लगाकर सुबह 10 बजे से दिन में 4 बजे तक यात्रियों की जांच करती है. जांच के पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम यात्री का नाम, मोबाइल नंबर और पते की जानकारी ले रही है. ताकि कोरोना पॉजिटिव आने की स्थिति में मरीज को ट्रेस किया जा सके और उसकी ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा सके. हालांकि हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले अधिकांश रेल यात्री बिना टेस्ट कराये स्टेशन से बाहर निकल जा रहे है. स्टेशन पर तैनात कर्मी बाहर से आने जाने वाले रेल यात्रियों को टोकते हैं, रोकते है. जांच करने की कोशिश भी करते है. लेकिन स्टेशन पर उचित ठहराव की व्यवस्था नहीं होने के कारण अधिकांश रेल यात्री बिना जांच कराये ही निकलते देखे जा रहे है. ऐसे में कोरोना के संक्रमण के बढ़ने के खतरे से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है.

बिना मास्क घूमते मिले तो देना होगा जुर्माना
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. कोविड-19 संक्रमण के बचाव तथा कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन से बचाव के लिए बुधवार को ट्रैफिक पुलिस, नगर थाने की पुलिस शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के कई दुकानों बस स्टैंड सहित शहर के रामाशीष चौक, महुआ मोड़, पुरानी गड़क पुल बीएसएनएल, अनवरपुर चौक, सहित अन्य जगहों सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क सड़क पर घूम व वाहन चलाते रहे लोगों का चलान काटा गया. यातायात प्रभारी अर्चना कुमारीने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अब मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. अगर बिना मास्क सड़क पर घूमते पकड़े गये तो जुर्माना भी देना होगा. उन्होने लोगों को मास्क का प्रयोग करने, सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है. इस दौरान लोगों से लोगों को मास्क का प्रयोग करने, सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की गयी.

BiharcoronaHajipur Railway StationtestVAISHALI