छात्रों ने रोकी रेल…सिस्टम हुआ फेल..

छात्रों ने रोकी रेल…सिस्टम हुआ फेल..

बक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की हुई फजीहत..

कई ट्रैनों के मार्ग बदले..विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही ट्रेनें..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर के साथ संदीप वर्मा की रिपोर्ट..

24/1/2022

रेलवे में धांधली और परीक्षाओं के रद्द होने के बाद उग्र हुए छात्रों ने मुगलसराय दानापुर रेल खंड के आरा स्टेशन पर जमकर बवाल काटा छात्रों ने ट्रेन के पथ को रोककर ट्रेनों का आवागमन बाधित कर दिया जिसके बाद काफी हंगामा मचा और देर तक छात्रों ने और आवागम बाधित किए रखा.. वही बक्सर रेलवे स्टेशन पर भी यातायात के बाधित होने के बाद का दर्द यात्रियों में देखा गया ..जहां आने जाने वाली सभी गाड़ियां रद्द हो गई थी और लोग काफी दूरी से यात्रा करके बक्सर स्टेशन ट्रेनों को पकड़ने पहुंचे थे.. लेकिन ट्रेनों के रद्द हो जाने के बाद वह अपने परिवार के साथ काफी चिंतित दिखे और इस कड़कड़ाती ठंड में रात गुजारने पर विवश दिखे ..वहीं छात्र भी आक्रोशित थे और सरकार के खिलाफ उनका गुस्सा रह रह कर फूट रहा था.. आपको बता दें कि बक्सर रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले से भारी संख्या में लोग ट्रेन पकड़ने बक्सर पहुंचते हैं लेकिन अचानक से परिचालन के बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी … कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया और कई ट्रेन बक्सर स्टेशन पर ही रोक दी गई.. दानापुर और मुगलसराय मंडल के बीच कई ट्रेनें कई स्टेशनों पर ऐसे ही खड़ी रही और यात्री परेशानियों का सामना करते रहे .. ठंढ भरी रात में बक्सर रेलवे स्टेशन पंहुचे टाइट एट के रिपोर्टर संदीप ने बता रहे है..आंखों देखा हाल..

BiharRailwaysstudents