राजग प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद का रोड शो

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
राजग प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद का रोड शो

पटना साहिब सांसद प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने आज पटना ग्रामीण इलाक़े में रोड शो किया। दीदारगंज से रविशंकर प्रसाद के क़ाफ़िले की शुरुआत हुई जो फ़तुआ बैकटपुर खुसरूपुर के रास्ते से होता हुआ रवाईच, बख़्तियारपुर से रानीसराय जाकर समाप्त हुआ। लगभग 45 किलोमीटर के इस रोड-शो के दौरान रास्ते के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग रविशंकर प्रसाद के स्वागत में खड़े थे। रास्ते में जहाँ से भी रविशंकर प्रसाद का क़ाफ़िला निकला, लोगो ने ढोल नगाड़ों के साथ साथ कई स्थानों पर बुलडोज़र से फूलो की बारिस कर उनका स्वागत किय रोड-शो मे भाजपा नेता सत्येन्द्र सिंह, रणविजय सिंह उर्फ़ लल्लू मुखिया , पूर्व विधायक सतीश राय, पूर्व कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष तथा वर्तमान भाजपा नेता अनिल शर्मा, बाढ़ ज़िला अध्यक्ष के साथ समस्त ज़िला पदाधिकारी समेत सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।

राजग प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद का रोड शो