राजगीर का प्रसिद्ध मलमास मेला आज से शुरू

राजगीर का प्रसिद्ध मलमास मेला आज से शुरू हो गया है। ध्वजारोहण के साथ मलमास मेले की औपचारिक शुरुआत कर दी गई। सिमरिया धाम के महंत फलहारी बाबा ने ब्रह्मकुण्ड में आरती के बाद यज्ञशाला में ध्वजारोहन कर पवित्रमास मलमास मेला की शुरुआत की। आज से 33 कोटी देवी-देवता 1 महीने तक राजगीर में ही प्रवास करेंगे। 18 जुलाई से 16 अगस्त तक 1 महीने तक चलने वाले पुरुषोत्तम मास मेला की शुरुआत हो गई है।

राजगीर का प्रसिद्ध मलमास मेला आज से शुरू