बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
राख लोडेड तीन हाईवा को अनुमंडल पदाधिकारी ने किया जप्त
बाढ
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के क्रम में एन एच 31 गुलाब बाग, बाढ़ के पास तीन ओवरलोड (राख लोड) हाइवा को जप्त किया गया। हाइवा के चालक से हाइवा के परिचालन रूट के बारे में पूछने पर उनके द्वारा कुछ भी बताने में असमर्थता व्यक्त किया गया। जप्त तीनों हाइवा को बाढ़ थाना के सुपुर्द कर जिला परिवहन पदाधिकारी, पटना को सूचित किया गया है कि एम वी आई को भेजकर ओवरलोड हाइवा का फाइन वसूली करें। बता दें कि राख लोड हाइवा को एन एच 31 शहर के रास्ते परिचालन नहीं करना है बल्कि नया बायपास के रास्ते करना है इसके बावजूद कई हाइवा चालक मनमाने तरीके से शहर के अंदर से हाइवा पर ओवरलोड राख लोड कर शहर के अंदर से परिचालन कर रहे हैं जिसके कारण रोड पर राख गिरने से आमजन के साथ साथ बाइक सवार और पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना कर पड़ रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ द्वारा बताया गया कि यदि हाइवा चालक पूर्व से निर्धारित मार्ग (न्यू बायपास होते हुए साक्शोहरा – बेलछी के रास्ते) से हाइवा का परिचालन नहीं करेंगे तो वाहन जप्त कर फाइन की वसूली की जाएगी।