रामनवमी का पर्व देवघर में धूमधाम से मनाया जा रहा

# देवघर से के•डी दास #

रामनवमी का पर्व देवघर में धूमधाम से मनाया जा रहा है।इस अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है।मंदिर प्रबंधन द्वारा लोगों को सुलभ पूजा-अर्चना कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना के बाद बजरंग बली की पूजा अर्चना भी कर रहे हैं।बाबा मंदिर के वरिष्ठ पुरोहित पंडित दुर्लभ मिश्र की माने तो चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ था और आज के ही दिन इनके परम शिष्य ,भक्त हनुमान जी का भी आविर्भाव हुआ था।आज की तिथि बहुत पूण्य है।इसलिए आज के दिन राम जी और हनुमान जी की श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना के साथ साथ रामचरित मानस का पाठ अवश्य पढ़ना चाहिए।पुरोहित द्वारा आज के दिन हर व्यक्ति को भगवान राम के आदर्श और इनके मर्यादाओं का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है।रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा और सुलभ पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है।

BabadhamdeogharJHARKHANDramnavmi