बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
रवि फसल के बीज के लिए मारामारी
बाढ बाढ़ प्रखंड के कृषि कार्यालय में रवि फसल की बीज लेने के लिए किसान लोग आपाधापी किए हुए हैं। बहुत सारे किसान को बीज मिला भी और बहुत सारे किसान यूं ही वापस जा रहे हैं। किसान सलाहकार ने बताया कि जितन बीज था वह बांट दिए हैं अभी बीज खत्म है नवादा पंचायत से आए किसान का कहना है कि हम लोगों को गेहूं का बीज नहीं मिला है। वही किसान सलाहकार कह रहे हैं कि खेत में लगाने के लिए बी कह रहे हैं कि खेत में लगाने के लिए बीज दे दिए दे दिएहै। अब लोग खाने के लिए मांग रहे हैं। वही बहुत सारे किसान का कहना है कि हम लोगों को कई दिन बुलाया गया और बीज नहीं मिला वही किसान सलाहकार यह भी कह रहे हैं कि डुप्लीकेट रसीद लेकर किसान आए हैं वहीं किसान का कहना है कि हम लोग सही रसीद लेकर आए हैं उसके बाद भी बीज नहीं दिया जा रहा है हम लोग खेत में बन के लिए परेशान हैं। और बीज मिल ही नहीं रहा वही अधिकारी भी नजर नहीं आए।
बाइट किसान सलाहकार और किसान