रेडीमेड दुकानदार से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी

रेडीमेड दुकानदार से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
रेडीमेड दुकानदार से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी
बाढ थाना अंतर्गत स्टेशन चौक स्थित

पंचवटी ड्रेसेस नामक रेडीमेड कपड़े के बड़े दुकानदार से 5लाख की रंगदारी की मांग की गई है।दुकान के मालिक अवधेश कुमार ने बताया कि पत्र में लिख कर रंगदारी मांगी गई है नहीं देने पर हत्या की धमकी मिली है।इसी दुकान पर 2022में भी 10लाख की रंगदारी की मांग हुई थी नहीं देने पर दुकान के मालिक अवधेश जब दुकान पर बैठे थे तब दो लोग आकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था।फिर तीन साल बाद उसी तरह रंगदारी की मांग की गई है।इस घटना के बाद व्यापारी संघ ने आक्रोश है।asp ने मामले की जांच की बात कही है। बाढ़ थाना में अभी दो दिन पूर्व ही नए प्रभारी ने प्रभार लिया है।
बाइट _अवधेश कुमार(दुकान मालिक)

रेडीमेड दुकानदार से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी
Comments (0)
Add Comment