गणतंत्र दिवस समारोह का लुफ्त नही उठा सकेंगे पटनावासी,गांधी मैदान में आमजनों के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी

गणतंत्र दिवस समारोह का लुफ्त नही उठा सकेंगे पटनावासी,गांधी मैदान में आमजनों के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी
पटना—–26 जनवरी यानी की गणतंत्र दिवस पिछले कुछ वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण फीका हो जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रीय समारोह के तौर पर आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय त्योहार को देखने से लोग वंचित रह जा रहे हैं. इस वर्ष कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए गणतंत्र दिवस परेड कार्यक्रम में आमलोगों को आने की अनुमति नहीं दी गई है. हालांकि इसका सीधा प्रसारण सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक जरूर पहुंचेगी. वहीं दूसरी ओर 26 जनवरी परेड की तैयारियां पटना के गांधी मैदान में शुरू कर दी गई है. कुल तेरह टुकड़ियां इस बार परेड में शामिल हो रही हैं. इस पूरे परेड का नेतृत्व एएसपी सचिवालय काम्या मिश्रा कर रही हैं.वहीं पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कदम से कदम मिलाते जवान 26 जनवरी परेड की तैयारी में जुटे हुए नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर संक्रमण के स्तर को देखते हुए परेड कर रहे जवान अपने-अपने चेहरे पर मास्क लगाकर परेड रिहर्सल करते नजर आए. लेकिन यह सब चीजें आमलोगों को लिए इस बार भी वंचित रहने वाला

BiharRepublic day